पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में जारी है 249 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) फरीदकोट, पंजाब में कुल 249 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसमें मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2, ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर और नेत्र रोग अधिकारी के पद शामिल हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://bfuhs.ac.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 नवंबर है। आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए लिंक से पहले पंजीकरण करें और इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। बता दें कि ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर के 16, चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2 के 150 और नेत्र रोग अधिकारी के 83 पद हैं।

ये है आयु सीमा

बीएफयूएचएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ब्लॉक एक्सटेंशन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया होना चाहिए। मेडिकल लैब टेक्निशियन ग्रेड-2 पदों के लिए विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सैकंडरी तथा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। इसके अलावा नेत्र रोग ऑफिसर पदों के लिए विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सैकंडरी और ऑप्थॉल्मिक असिस्टेंट का डिप्लोमा किया होना चाहिए।


मिलेगा इतना वेतन



बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट में निकली भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर को 29200, मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2 को 21700 और नेत्र रोग अधिकारी को 35400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।