भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीईएल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (10 जनवरी) से शुरू हो गई। आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी है।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। E-II ग्रेड में प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्टॉनिक्स) के 200 और E-II ग्रेड में प्रोबेशनरी इंजीनियर (मैकेनिकल) के 150 पद भरे जाएंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यताप्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित/ओबीसी(एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी बीई/बीटेक की डिग्री हो या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/कम्युनिकेशन/टेलिकम्युनिकेशन/मैकेनिकल/सिविल/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है।
ये है आयु सीमाअनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर 1 जनवरी 2025 तक अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5, ओबीसी(एनसीएल) वर्ग को 3 और पीडब्ल्यूबीडी के कैंडिडेट्स को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया हो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा और इसे क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। CBT और इंटरव्यू दोनों में जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूइस के कैंडिडेट्स को न्यूनतम 35 जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।