भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की ओर से प्रोबेशनरी इंजीनियर, प्रोबेशनरी ऑफिसर (HR) और प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर के 232 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इनमें PE-II यानी प्रोबेशनरी इंजीनियर-II के 205, प्रोबेशनरी ऑफिसर (HR) के 12 और प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती होनी है। एप्लीकेशन प्रोसेस 4 अक्टूबर से शुरू हुआ था और उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक एप्लाई कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताइंजीनियर पोस्ट के लिए एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, मैकेनिकल या कंप्यूटर साइंस में BE, BTech, BSc डिग्री से ग्रेजुएट होना जरूरी है। प्रोबेशनरी ऑफिसर (HR) के लिए MBA, MSW या HR में PG डिप्लोमा होना जरूरी है। प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर के लिए CA/CMA फाइनल कर रहे स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं।
ये है आयु सीमाइन पदों के लिए 25 से 30 साल के युवा एप्लाई कर सकते हैं। OBC के लिए 3 साल और SC, ST उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। (आवेदन शुल्क 1000 रुपए + जीएसटी) जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है।
इतना वेतन मिलेगाहर महीने 40000 से 140000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा HRA, DA जैसे अलाउंस भी मिलेंगे।
ऐसे होगा चयनएप्लीकेशन के आधार पर टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर सलेक्शन होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले BEL की ऑफिशियल वेबसाइटbel-india.inपर जाएं।
- वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाकर रिक्रूटमेंट एड पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म अपने पास डाउनलोड करके रखें।