ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसके तहत, एमटी, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, एमटीएस और डीईओ के पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (9 नवंबर) से जारी है। कैंडिडेट्स 23 नवंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.becil.com/vacancies पर जाकर आवेदन करना होगा। बीईसीआईएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल 110 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट का 1, एमटीएस के 18, डीईओ के 28, टेक्नोलॉजिस्ट (ओटी) के 8, पीसीएम का 1, ईएमटी के 36, ड्राइव के 4, एमएलटी के 8, पीसीसी के 3, रेडियोग्राफर के 2, लैब अटेंडेंट का 1 पद है।
ये है शैक्षणिक योग्यतारेडियाग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स या फिर रेडियोग्राफी में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर आवेदन किए जाने वाले पद से जुड़ी क्वालिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्कइन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/भूतपूर्व सैनिक/महिला/और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 885 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 531 रुपए का भुगतान करना है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू में परफोरमेंस के आधार पर होगा।
मिलेगा इतना वेतननौकरी के लिए चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 18486 से 30000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.becil.comपर जाना होगा।
- इसके बाद करिअर पेज पर जाएं। अब पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- अब आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।