BDL : मैनेजमेंट ट्रेनी के इतने पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 फरवरी एवं फॉर्म की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की लास्ट डेट 28 फरवरी निर्धारित है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

मैनेजमेंट ट्रेनी : 46 पद
AM (Legal) : 1 पद
SM (Civil) : 1 पद
DGM (Civil) : 1 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी ने पदानुसार बीई/बीटेक/एमबीए/एमए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ICAI/ICWAI आदि किया हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27-50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 21 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन/इंटरनल परमानेंट कर्मचारी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

इस भर्ती में MT और AM पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15.91 लाख, SM पदों पर चयनित होने वालों को 25.26 लाख और DGM पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 28.37 लाख रुपए सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://bdl-india.inपर जाएं।
- पंजीकरण करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- नवीनतम फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और पंजीकरण पर्ची को भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।