BOB : उम्मीदवारों के लिए निकली 41 पदों पर नौकरी, आवेदन प्रक्रिया भी हो चुकी है शुरू, देखें…

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मैनेजर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 41 पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रबंधक-डिजिटल उत्पाद : 7 पद
वरिष्ठ प्रबंधक-डिजिटल उत्पाद : 6 पद
अग्नि सुरक्षा अधिकारी : 14 पद
प्रबंधक-सूचना सुरक्षा : 4 पद
वरिष्ठ प्रबंधक-सूचना सुरक्षा : 4 पद
मुख्य प्रबंधक-सूचना सुरक्षा : 2 पद
प्रबंधक-भंडारण प्रशासक एवं बैकअप : 2 पद
वरिष्ठ प्रबंधक-भंडारण प्रशासक एवं बैकअप : 2 पद

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक/जनजातीय अल्पसंख्यक और महिला उम्मीदवारों को 175 रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।

ऐसे होगा चयन और ये है परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा शामिल है, जिसके बाद उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का समूह चर्चा और/या साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा में 225 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। समय अवधि 150 मिनट है। खंड/परीक्षा 1, 2 और 3 अर्हक प्रकृति के हैं और इन खंडों में प्राप्त अंकों को अंतिम परिणाम में नहीं जोड़ा जाएगा। प्रत्येक खंड में न्यूनतम अर्हक अंक/अंकों का प्रतिशत सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 35% होगा।