बैंक ऑफ बड़ौदा में 250 पदों पर होंगी नियुक्तियां, आवेदन शुरू, भर्ती संबंधी ये बातें भी जानना जरूरी

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 250 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। आवेदन बुधवार (6 दिसंबर) से शुरू हो गए हैं। लास्ट डेट निकलने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर एप्लाई करें। अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर वह रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास सभी सेमेस्टर/वर्षों में न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या स्नातकोत्तर/एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स की आयु सीमा 28 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सीनियर मैनेजर पदों पर एप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 रुपए है।

ये है चयन प्रक्रिया और वेतन

सलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। चयन होने पर महीने की सैलरी 73000 से 78000 रुपए तक है।

ये है एग्जाम पैटर्न

इस भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। इसमें अधिकतम अंक 225 है। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.bankofbaroda.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर बीओबी प्रबंधक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर करिअर-> वर्तमान अवसर पर सक्षम किए जा रहे लिंक के माध्यम से उपलब्धउचित ऑनलाइन आवेदन पैटर्न में खुद को रजिस्टर्ड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- बायोडाटा अपलोड करें। स्कैन की गई फोटो, सिग्नेचर और संबंधित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।