नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने आईटी विभाग में भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आईटी प्रोफेशनल्स पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसका आवेदन 19 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। सीनियर क्वालिटी एश्योरेंस लीड, क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर, जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर, सीनियर डेवलेपर समेत 10 पदों पर कुल 60 रिक्तियां निकाली है। अगर आप नीचे बताई गई पात्रताएं और योग्यताएं पूरी करते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन तारीख 09 नवंबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से कंप्यूटर साइंस या इंफोर्मेशन में बीई या बीटेक किया होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित फील्ड में अनुभव भी मांगा गया है। अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। हालांकि पोस्ट वाइज न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है। पूरी जानकारी के लिए बीओबी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
BOB भर्ती 2022: आवेदन शुल्कजनरल, EWS और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एसएसी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन?Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर, 'Current Opportunities' पर क्लिक करें।
Step 3: यहां, 'Apply Now' पर क्लिक करें।
Step 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
Step 5: सबमिट पर क्लिक करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।