बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.inपर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए कैंडिडेट 8 फरवरी तक एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार (19 जनवरी) से शुरू हो गई।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के जरिए कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें एससी के लिए 5 पद, एसटी के लिए 5 पद, ओबीसी के लिए 10 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद, अनरिजर्व्ड (UR) के लिए 18 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाजिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजु्एट डिग्री है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कएप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए शुल्क है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये है चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त कोई अन्य टेस्ट शामिल हो सकता है, जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू होंगे। चयनित उम्मीदवार बैंक में शामिल होने की तारीख से 12 महीने (1 वर्ष) की सक्रिय सेवा की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे।
मिलेगी इतनी सैलरीइस भर्ती में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 69810 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.inपर जाना होगा।
- इसके बाद करिअर टैब के अंतर्गत करेंट ओपनिंग पर जाना होगा।
- फिर रेग्यूलर बेसिस पर सिक्योरिटी अधिकारियों की भर्ती विज्ञापन” के अंतर्गत “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार अच्छी तरह से पूरे फॉर्म को क्रॉस चेक कर लें।
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।