बैंक नोट प्रेस (BNP), देवास (मध्य प्रदेश) ने जूनियर तकनीशियन और अन्य पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इच्छुक कैंडिडेट इन रिक्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अगस्त तक है। यह भर्ती अभियान बैंक नोट प्रेस के विभिन्न विभागों में जूनियर तकनीशियनों, जूनियर कार्यालय सहायकों और अन्य पदों की 111 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। भर्ती परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है।
पदों का विवरणजूनियर तकनीशियन (नियंत्रण) : 45 पद
जूनियर तकनीशियन (मुद्रण) : 27 पद
जूनियर तकनीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट)/प्रयोगशाला सहायक (केमिकल प्लांट)/ मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)) : 15 पद
पर्यवेक्षक (मुद्रण) : 8 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 4 पद
जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल/इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी) : 4 पद
पर्यवेक्षक (नियंत्रण) : 3 पद
जूनियर तकनीशियन (मैकेनिकल/एयर कंडीशनिंग) : 3 पद
जूनियर तकनीशियन (सिविल/पर्यावरण) : 1 पद
पर्यवेक्षक (सूचना प्रौद्योगिकी) : 1 पद
शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा/इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा : आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जरूर पढ़ें।
परीक्षा शुल्क : अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 600 रुपए है। एससी/एसटी/पूर्व-एसएम/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने होंगे।
वेतनमानसुपरवाइजर : 27600 रुपए-95910 रुपए
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 21540 रुपए-95910 रुपए
जूनियर तकनीशियन : 18780 रुपए-67390 रुपए
यूं करें ऑनलाइन आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbnpdewas.spmcil.comपर विजिट करें।
- 'करिअर' सेक्शन पर जाएं और एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- अब आवेदन पत्र भरें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।