डायरेक्टर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (DDE) असम ने असिस्टेंट टीचर के 5 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 13 फरवरी की रात 10 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य में सहायक अध्यापक के कुल 5500 पद (Assam teacher recruitment 2024) भरे जाएंगे। इनमें से 1750 रिक्तियां उच्च प्राथमिक (UP) विद्यालयों में सहायक शिक्षक, विज्ञान शिक्षक और हिंदी शिक्षक पदों के लिए हैं और 3800 रिक्तियां निम्न प्राथमिक विद्यालयों (LP) में सहायक शिक्षक पद के लिए हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताआवेदक असम का स्थायी निवासी होना चाहिए और वह असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (एटीईटी)/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में योग्य हो।
ये है आयु सीमाआवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों की 42 वर्ष, ओबीसी/एमओबीसी के लिए 43 वर्ष और एससी/एसटी (पी)/एसटी (एच) के लिए 45 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 50 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयनअसिस्टेंट टीचर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान ओबीसी, एमओबीसी, एससी/एसटी(पी)/एसटी(एच), पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के आरक्षण को ध्यान में रखा जाएगा।
ये है सैलरीसलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 14000 रुपए से 70000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ वे अलाउंस प्राप्त करने के भी हकदार होंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले डीईई, असम की आधिकारिक वेबसाइटdee.assam.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां असम शिक्षक भर्ती 2023 लिंक उपलब्ध होगा।
- इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
- फिर अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।