इस राज्य में कॉन्स्टेबल के 269 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

असम में पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई है। अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आवेदन शुरू होने पर अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से 15 फरवरी तक भरे जा सकते हैं। परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ये है पोस्ट डिटेल

असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने कुल 269 कॉन्स्टेबल रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 82, ओबीसी/एमओबीसी के लिए 64 पद, एससी के लिए 17 पद, एसटी (पी) के लिए 24 पद, और एसटी (एच) के लिए 77 पद रिजर्व हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से H.S.L.C या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ये है वेतनमान

उम्मीदवारों को चयन होने पर 14000–60500/- 5600 रुपए के ग्रेड पे के साथ वेतन मिलेगा। साथ ही अन्य भत्तों का भी प्रावधान है।

ऐसे करें आवेदन


- कैंडिडेट एसएलपीआरबी असम की आधिकारिक वेबसाइटslprbassam.inपर विजिट करें।
- इसके बाद भर्ती सूचना सेक्शन पर जाएं।
- कॉन्स्टेबल रिक्ति नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
- दिए गए एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अपना आवेदन सबमिट करने से पहले उसकी समीक्षा करें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।