AVNL : 271 पदों के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अधिसूचना जारी होने से 21 दिन के भीतर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 6 जुलाई है। लेटेस्ट नोटिफिकेशन 15 जून को जारी हुआ था। रिक्त पदों की कुल संख्या 271 है। जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा टेक्नीशियन, जूनियर मैनेजर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती कॉन्ट्रेक्ट (संविदा) के आधार पर होगी। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एवीएनएल की यूनिट हैवी व्हीकल फैक्ट्री में होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। जूनियर मैनेजर के लिए इंजीनियरिंग डिजाइन या टूल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कॉम्पैक्ट व्हीकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के साथ डिफेंस सेंटर टेक्नोलॉजी में M.Tech की डिग्री भी होनी जरूरी है। इसके अलावा इस क्षेत्र में 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। डिप्लोमा टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए NAC/NTC की योग्यता निर्धारित क्षेत्र में होनी चाहिए। असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 5 वर्ष एलएलबी फर्स्ट क्लास की डिग्री या 3 वर्ष LLB डिग्री होनी आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष है। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट अधिकतम आयु सीमा में दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। सभी कैटेगरी को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। डिप्लोमा या डिग्री का वेटेज 85 अंक और इंटरव्यू का वेटेज 15 अंक होगा।

मिलेगा इतना वेतन

नियुक्ति के बाद जूनियर मैनेजर को 30000 रुपए प्रति माह, जूनियर टेक्नीशियन को 21000 रुपए प्रति माह और डिप्लोमा टेक्नीशियन को 23000 रुपए प्रति माह और असिस्टेंट को 33000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा मेडिकल और एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए 3000 रुपए प्रति माह प्रदान किया जाएगा। कैंटीन फैसिलिटी भी उपलब्ध होगी।

ऐसे करें आवेदन


एवीएनएल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://avnl.co.in/पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसे स्व अभिप्रमाणित दस्तावेजों के साथ जोड़ कर सही पते पर भेज सकते हैं। कैंडीडेट्स आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ लें।