APSC : भरे जाएंगे जूनियर इंजीनियर के 650 पद, वेतन सहित सभी मुख्य बातों की जानकारी मिलेगी यहां

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी। अंतिम तारीख 4 मार्च है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार APSC की ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 650 पद भरे जाएंगे।

जूनियर इंजीनियर (सामान्य कैटेगरी) - 396 पद
जूनियर इंजीनियर (OBC/MOBC) - 157 पद
जूनियर इंजीनियर (OBC/MOBC- Tea जनजाति एवं आदिवासी) - 20 पद
जूनियर इंजीनियर (SC) - 27 पद
जूनियर इंजीनियर (STP) - 34 पद
जूनियर इंजीनियर (STH) - 16 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा


अभ्यर्थियों के पास एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी टेक्निकल इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग एंड प्लानिंग/कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा कोर्स रेगुलर होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 297.20 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी/एमओबीसी कैटेगरी के लिए 197.20 रुपए, एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 47.20 रुपए तय किया गया है। शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहली लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार। इनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 14000 से 70000 रुपए महीना के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक एपीएससी वेबसाइटapsc.nic.inपर जाएं।
- 'भर्ती' अनुभाग पर जाएं और अपना पंजीकरण कराएं।
- लॉग इन करें और स्क्रीन पर आवेदन पत्र सहित एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें।
- आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रख लें।