असम सरकार के लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से 6 मई से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एप्लाई नहीं किया है, वे अब कोताही नहीं बरतें। वे 5 जून तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 80 जूनियर इंजीनियर पदों को भरना है। ये भर्तियां पब्लिक वर्क रोड डिपार्टमेंट एंड पब्लिक वर्कस के लिए होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअसम लोक सेवा आयोग द्वारा जारी PWD जूनियर इंजीनियर भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से मैकेनिकल ब्रांच में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी और अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 297.20 रुपए, एससी/एसटी/ओबीसी/एमओबीसी को 197.20 रुपए, बीपीएल को 47.20 रुपए तथा पीडब्ल्यूबीडी को 47.20 रुपए का भुगतान करना होगा।
मिलेगा इतना वेतनचयनित उम्मीदवारों को 14000-60500 + GP 8700, पे बैंड-2 के वेतनमान पर रखा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- असम पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाएं।
- यहां दिए गए APSC JE recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक खुलने के बाद यहां पर मांगी गई जानकारियां भरें।
- पूरी डिटेल्स देने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज सबमिट करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें।