हमारे देश के लाखों-करोड़ों युवा हमेशा सरकारी नौकरी के सपने संजोए रहते हैं। वे इसके लिए कई-कई सालों तक डटकर मेहनत करते हैं। अब डाक विभाग भर्ती के तहत देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर व डाक सेवक के पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवारों से 3 अगस्त से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 23 अगस्त तक चलेगा। भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के पद भरे जाने हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की भी 3084 पोस्ट शामिल हैं। ऐसे में यहां के युवाओं के लिए भी नौकरी का बढ़िया अवसर है। UP के 3084 पदों में 1471 पद अनारक्षित (Unreserved) हैं। इसके अलावा 788 पद OBC, 552 SC, 40 ST, 195 EWS b 19 PWD-A के लिए आरक्षित हैं। होनी चाहिए यह योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास गणित व अंग्रेजी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही सैकंडरी स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और उसे साइकिल चलाना आए।
ये है आयु सीमा
हर सरकारी वेकेंसी की जैसे इसमें भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।