AIIMS Raebareli Recruitment 2023 : 165 पोस्ट के लिए मांगे गए हैं आवेदन, अंतिम तारीख…

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने भारत सरकार रेजीडेंसी योजना के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में विभिन्न विशिष्टताओं में सीनियर रेजिडेंट्स (SR) की 165 पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एप्लीकेशन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तारीख 12 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsrbl.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 800 रुपए जमा कराने होंगे। पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया : सीनियर रेजिडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा (एमसीक्यू आधारित) – 80% वेटेज और विभागीय मूल्यांकन – 20 प्रतिशत वेटेज के माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले AIIMS Raebareli की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsrbl.edu.in पर जाएं।- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।- स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा।- सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।- आवेदन पत्र भरें।- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।- भविष्य के लिए प्रिंट लें।
नोट :भर्ती के संबंध में किसी भी सहायता या स्पष्टीकरण की जरूरत होने पर recruitment@aiimsrbl.edu.in पर संपर्क करें या 0535-2704415 पर कॉल करें।