अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइटhttps://aiimsnagpur.edu.in/पर जाकरआवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलएम्स नागपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट के कुल 73 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 20 पद, ओबीसी के लिए 23 पद, एससी के लिए 14 पद, एसटी के लिए 08 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 08 पद आरक्षित किए गए हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की हो। साथ ही नियुक्ति से पहले एनएमसी, एमसीआई, एमएमसी या डीसीआई से पंजीकृत होना चाहिए। अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कसभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तथा एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनसीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा।। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 67700 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइटhttps://aiimsnagpur.edu.in/पर जाएं।
- “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
- “Senior Resident Recruitment 2025” लिंक खोलें।
- दिए गए निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।