AIIMS गुवाहाटी में इन 77 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी यहां

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गुवाहाटी की ओर से फैकल्टी (ग्रुप A) के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। लास्ट डेट 19 जनवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 77 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 17, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 18, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 17 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 25 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में एमबीएस/एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पद के अनुसार 50/58 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 1500 रुपए + GST जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटaiimsguwahati.ac.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर फैकल्टी पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
- यहां To Register/To Login के आगे क्लिक हियर पर जाएं और मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।