AIIMS दिल्ली : अलग-अलग विभागों में की जाएगी 199 पदों पर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने अलग-अलग विभागों में 199 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसी उच्च श्रेणी की नियुक्तियां शामिल हैं। इस भर्ती का उद्देश्य संस्थान में विभिन्न शिक्षण और चिकित्सा विभागों को मजबूत करना है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल से एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मई है।

ये है आयु सीमा

सभी पदों के लिए सामान्य ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और सरकारी कर्मचारियों के लिए आयु में छूट 5 वर्ष और ओबीसी श्रेणी के लिए 3 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी के लिए 3000 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 2400 रुपए का भुगतान करना होगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

मिलेगा इतना वेतन

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है। प्रोफेसर को 1,68,900-2,20,400 रुपए, एडिशनल प्रोफेसर को 1,48,200–2,11,400 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर को 1,38,300–2,09,200 रुपए और असिस्टेंट प्रोफेसर को 1,01,500–1,67,400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर भर्ती लिंक खोजें।
- खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को सेव करें।