अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने नॉन-फैकल्टी (ग्रुप ए) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक वेबसाइट https://www.aiimsexams.ac.in/पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 14 से 16 अप्रैल तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में चेंज करने होंगे।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 29 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीनियर बायोकेमिस्ट - 02
सीनियर केमिस्ट - 01
सीनियर टेक्निकल एडिटर - 01
एजुकेशनल मीडिया जनरलिस्ट - 01
बायोकेमिस्ट - 04
केमिस्ट (बायोकेमिस्ट्री) - 01
केमिस्ट (न्यूक्लियर मेडिसिन) - 01
चाइल्ड फिजियोलॉजिस्ट - 02
क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट - 04
मेडिकल फिजिसिस्ट - 07
मेडिसिन फिजिसिस्ट (न्यूक्लियर मेडिसिन) - 03
वेलफेयर ऑफिसर - 01
वेटरनिटी ऑफिसर - 01
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार के पास पद के अनुसार मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल, पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के अनुसार आयु सीमा 30, 35 और 40 साल निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए रखा गया है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस को 2400 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग के लिए निशुल्क है यानी उन्हें आवेदन के लिए कुछ भी राशि जमा नहीं करानी है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को चयन के लिए रिटन एग्जाम क्लियर करना होगा। साथ ही उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के मानकों पर भी परखा जाएगा। जहां तक वेतन की बात है तो पे लेवल-10 से 11 के अनुसार होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.aiimsexams.ac.in/पर जाएं।
- इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में ग्रुप A भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- फिर कैंडिडेट्स आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सेव रख लें।