अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के जरिए कुल 123 पदों पर बहाली की जाएगी। आवेदन के लिए लास्ट डेट 17 अक्टूबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यताएनाटॉमी में मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए एनाटॉमी में एमएस, डीएनबी की डिग्री। नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए संबंधित विषय में एमएससी, एम बायोटेक की डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी। बायोकेमेस्ट्री में मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए बायोकेमेस्ट्री में एमएस, डीएनबी की डिग्री। नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री। फार्मेकोलॉजी में मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए फार्मेकोलॉजी में एमएस, डीएनबी की डिग्री। नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए एमएससी, एम बायोटेक की डिग्री।
ये है आयु सीमाएम्स की इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार एप्लाई कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए तभी वे इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
येहै आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपए है। PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क कुछ भी नहीं है।
ऐसे होगा चयनआवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। इंटरव्यू एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, थर्ड फ्लोर, एम्स बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश – 174037 के पते पर होगा।
मिलेगा इतना वेतननॉन मेडिकल डिपार्टमेंट (पीएचडी के साथ एमएससी वाले उम्मीदवार) के लिए चयन होने पर 56100 रुपए प्रति माह और मेडिकल डिपार्टमेंट के उम्मीदवार (एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डीएनबी) के लिए चयन होने पर 67700 रुपए प्रति माह + एनपीए मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटwww.aiimsbilaspur.edu.inपर जाएं।
- एप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।