अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) चंडीगढ़ के साथ मिलकर ग्रुप बी और ग्रुप सी के 62 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है। संस्थान की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन संख्या (PGI/RC/038/2023/3191) के अनुसार सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (SNO), मेडिकल सोशल वर्कर (MSO), हॉस्टल वार्डन और कैशियर की 62 पोस्ट पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदन 4 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय नर्सिंग डिग्री पास होना चाहिए। साथ ही राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। संबंधित कार्य का 3 वर्ष का अनुभव हो। मेडिकल सोशल वर्कर पदों के लिए सोशल वर्क में एमए या MSW पास होने के साथ-साथ कम से 5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। उम्र सीमा 21 से 35 साल तक रखी गई है। ये है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 1200 रुपए तय की गई है।
इन जगहों पर होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम के लिए कुछ जगहों पर सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें अंबाला, बठिंडा, बिलासपुर, चंडीगढ़, मोहाली, देहरादून और दिल्ली व एनसीआर शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट होगा। कंप्यूटर टेस्ट की जानकारी आवेदकों के फॉर्म भरते समय दिए गए ई मेल आईडी व अन्य संपर्क नंबरों पर दी जाएगी।