AIIMS भोपाल में निकली 233 गैर संकाय पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भोपाल ने सीधी भर्ती के आधार पर विभिन्न गैर-संकाय पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 6 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsbhopal.edu.in/पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

एम्स भोपाल भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 233 गैर संकाय पदों को भरना है। पदों का विवरण इस प्रकार है :-

स्टोर कीपर कम-क्लर्क - 85 पद
कार्यालय/भंडार परिचारक (मल्टीटास्किंग) - 40 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क - 32 पद
स्टेनोग्राफर - 34 पद
ड्राईवर (साधारण ग्रेड) 16 पद
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) - 10 पद
विच्छेदन हॉल परिचारक - 8 पद
अपर डिवीजन क्लर्क यूडीसी - 2 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ ग्रेड ए - 2 पद
जूनियर स्केल स्टेनो (हिन्दी) - 1 पद
सुरक्षा-कम-अग्नि जमादार - 1 पद
समाज सेवक - 2 पद

ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सोशल वर्कर : 12वीं पास, 8 साल का एक्सपीरियंस
क्लर्क (एलडीसी) : 12वीं पास, टाइपिंग (30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग या 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग)
स्टेनो : 12वीं पास
स्टोर कीपर कम क्लर्क : ग्रेजुएशन, एक साल का एक्सपीरियंस

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है एग्जाम पैटर्न

एग्जाम में 100 नंबर के 100 मल्टीपल चोइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए 90 मिनट मिलेंगे। जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंसी एंड रिजनिंग एबिलिटी, फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सीसीएस (कंडक्ट) रूल्स, 1964 और सीसीएस (लीव) रूल्स 1972 से प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट के लिए 600 रुपए एप्लीकेशन फीस तय है।

यूं करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiimsbhopal.edu.in/ पर जाएं।
- ‘आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट करें। एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।