एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड (AIESL) में रीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर (RSO) और असिस्टेंट सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) के रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन (AIESL/HR-HQ/2024/4779) जारी कर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 24 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiesl.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से रीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर के 3 एवं असिस्टेंट सुपरवाइजर के 73 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। साथ ही वैलिड BCAS से बेसिक AVSEC सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है।
मिलेगा इतना वेतनरीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 47625 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 27940 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटaiesl.inपर जाएं।
- One Time Registration (OTR) पर क्लिक करें।
- नाम, डिग्री, आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद 'प्रिव्यू' लिंक पर क्लिक करें।
- फीस जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन 'सबमिट बटन' पर क्लिक करें।
इसके साथ ही अभ्यर्थी को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड कार्मिक विभाग, दूसरी मंजिल, सीआरए बिल्डिंग, सफदरजंग हवाई अड्डा परिसर, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली - 110003 पर भेजना होगा।