AIASL : 247 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली भर्ती, जानें कब से कब तक हैं वॉक इन इंटरव्यू

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) की ओर से 247 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें चयनित होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन पदानुसार 15 से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू की टाइमिंग सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक है। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को पुणे अंतरराष्ट्रीय विद्यालय सर्वे नं. 33, लेन नंबर 14, टिंगरे नगर, पुणे, महाराष्ट्र - 411032 पर उपस्थित होना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

डिप्टी टर्मिनल मैनेजर : 02 पद
ड्यूटी ऑफिसर : 07 पद
जूनियर ऑफिसर (पैसेंजर) : 06 पद
जूनियर ऑफिसर (टेक्निकल) : 07 पद
कस्टयमर सर्विस एग्जीनक्यूलटिव : 47 पद
रैम्पर सर्विस एग्जीजक्यूकटिव : 12 पद
यूटीलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर : 17 पद
सहायक : 119 पद
हैंडीवुमन : 30 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व सैलरी

डिप्टी टर्मिनल मैनेजर (पैसेंजर) :ग्रेजुएशन या एमबीए के साथ 15 से 18 साल तक का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए। सैलरी 60 हजार निर्धारित है।
डिप्टी ऑफिसर (पैसेंजर) :अधिकतम उम्र 50 वर्ष और ग्रेजुएशन के साथ 12 साल का अनुभव भी मांगा गया है। सैलरी 32200 रुपए है।
जूनियर ऑफिसर पैसेंजर :ग्रेजुएशन के साथ 9 साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए। एज लिमिट 35 वर्ष है। सैलरी 29760 रुपए है।
जूनियर ऑफिसर (टेक्निकल) :मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग के साथ-साथ हैवी मोटर विकल का वैलिड लाइसेंस होना चाहिए। उम्र सीमा 28 वर्ष तय की गई है। सैलरी 29760 रुपए होगी।
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव :अधिकतम उम्र 28 साल है। ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 27450 रुपए मिलेगी।
रैम्पं सर्विस एग्जीक्यूटिव :अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/प्रोडक्श‍न इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लो‍मा होना चाहिए। अधिकतम आयु 28 साल और सैलरी 27450 रुपए निर्धारित है।
यूटीलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर:10वीं पास हैं तो एप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा 28 वर्ष है। सैलरी 24960 रुपए मिलेगी।
हैंडीमैन और हैंडीवुमेन :इसके लिए भी 10वीं पास की योग्यएता मांगी गई है। उम्र सीमा 28 साल है। सैलरी 22530 रुपए निर्धारित है।

ये है आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार ऊपर दिए गए विभिन्न पदों के लिए योग्यता रखते हैं वे आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर उपस्थित होना होगा। आवेदन के साथ ही आपको 500 रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा। यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा।

ऐसे होगा चयन

इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर टेन्योर में बढ़ोतरी की जा सकती है।