सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं (AFMS) ने शॉर्ट सर्विस कमीशंड चिकित्सा अधिकारी (SSC MO) के पदों पर भर्ती संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। संगठन द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 450 पदों पर भर्ती की जानी हैं, जिसमें से 338 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और शेष 112 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://amcsscentry.gov.in/ पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होनी है और उम्मीदवार 4 अगस्त तक अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमावे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से चिकित्सा में स्नातक MBBS डिग्री प्राप्त की है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2024 को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऐसे में उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। उच्चतर योग्यता (स्नातकोत्तर डिग्री) रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, यानि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1990 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क और सैलरीभारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें बतौर सैलरी करीब 85000 रुपए हर महीने दी जाएगी।
ऐसे होगा चयनमेडिकल ऑफिसर का चयन दो चरणों में होगा, पहला इंटरव्यू और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। उम्मीदवार की योग्यता और परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल सूची तैयार की जाएगी। इंटरव्यू की प्रक्रिया अगस्त या सितंबर में दिल्ली में हो सकती है। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कमिशन उम्मीदवारों को कॉल लेटर भी भेजेगा। उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लाने होंगे। इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटafmcdg1d.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें, जिसके लिए कुछ जानकारी भरनी होगी।
- अब अपना रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद अपनी जरूरी जानकरी डालकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब एप्लीकेशन फीस भरें।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।