AAICLAS ने इन 906 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जारी है प्रक्रिया, मिलेगी ये सैलरी

एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAICLAS) ने सुरक्षा स्क्रीनर (फ्रेशर) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवदेन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है। आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aaiclas.aero पर जाकर इन भर्तियों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती पैन इंडिया आधार पर तीन साल की अवधि के लिए होगी। भर्ती अभियान 906 सुरक्षा स्क्रीनर (फ्रेशर) रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित है, जबकि महिलाओं, एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित आवेदकों को 100 रुपए का आवदेन शुल्क जमा करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक होना चाहिए। स्नातक डिग्री में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के 60% अंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 55% अंक होने चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

मिलेगा इतना वेतन

इस पद पर चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। चयन होने वाले उम्मीदवारों को पहले साल 30 हजार रुपए महीना, दूसरे साल 32 हजार रुपए महीना और तीसरे साल 34 हजार रुपए महीना वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटaaiclas.aeroपर जाएं।
- इसके बाद करिअर टैब पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवदेन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।