एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें ITI अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम 12 महीने की अवधि का होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त तक AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 197 पदों को भरना है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाशैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है। ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित क्षेत्र में चार वर्षीय फुल टाइम डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आईटीआई अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनसीवीटी से प्रमाणित सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनचयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस लिस्ट को शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। चयनितों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में सभी पात्र अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। चयन के बाद प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। आईटीआई अप्रेंटिस को 9000, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12000 और ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। यह स्टाइपेंड एक वर्ष की ट्रेनिंग अवधि के दौरान प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहलेnats.education.gov.inवेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन सबमिट करें।
- प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित फीस का भुगतान करें।
- अब आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।