AAI : 135 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को यहां मिलेगी पूरी जानकारी

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से चल रही है। आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/पर अधिसूचना जारी की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

ये है पोस्ट डिटेल

रिक्त पदों की संख्या 135 है। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 45, डिप्लोमा के लिए 50 और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 40 पद खाली हैं। रांची, रायपुर, बेराहमपुर, गया, देवघर, पोर्ट ब्लेयर, पटना समेत 13 हवाई अड्डों पर उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसकी अवधि 1 वर्ष होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट (BE/B Tech) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साल 2022 या इसके बाद डिग्री या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार ही फॉर्म भर सकते हैं। उम्र के पैमाने पर नजर डालें तो 31 जुलाई 2024 तक आवेदक की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन और मिलेगी इतनी सैलरी

आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू या डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। नियुक्ति के बाद ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15000 रुपए, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12000 रुपए और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को 9000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए BOAT/RDAT के वेब पोर्टल https://nats.education.gov.in/ औरwww.apprenticeshipindia.orgपर जाएं।
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को खोजें।
- आवेदन करने के लिए “Apply” बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।