कोरोना ने बढ़ाई हिमाचल की चिंता, घटी रिकवरी रेट, गई एक संक्रमित की जान

हिमाचल में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की जान चली गई जबकि रिकवरी रेट भी घट गई। बात करें बीते दिन के आंकड़ों की तो बुधवार को ऊना में 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीँ प्रदेश में कोरोना के 139 नए मामले आए हैं जबकि 68 लोगों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1382 पहुंच गई है। प्रदेश में मंगलवार को 6747 लोगों की सैंपलिंग की गई। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3695 पहुंच गया है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी गिरा है। पहले जहां हिमाचल में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर 98 फीसदी हो गई है वहीं अब घटकर 97.74 फीसदी तक पहुंच गई है।

एक सप्ताह में 38 स्कूली विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान सरकारी स्कूलों के 38 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। सबसे अधिक विद्यार्थी मंडी जिला में संक्रमित हुए हैं। मंडी में 14 विद्यार्थी, ऊना में 9, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 5, कुल्लू-लाहौल स्पीति जिला में एक-एक और सोलन में दो विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं। शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और चंबा जिला में कोई भी विद्यार्थी अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में जमा दो कक्षा के 8, जमा एक के दो और दसवीं कक्षा के चार विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं। ऊना जिला में आठवीं का एक, दसवीं के तीन, जमा एक के दो और जमा दो कक्षा के तीन विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं। सोलन जिला में जमा एक और जमा दो कक्षा के एक-एक विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं।