गर्मियों में ट्राई करें 'वॉटरमेलन पिज्जा' #Recipe

गर्मियां आते ही ऑयली चीजों से मन दूर होने लगता है और कुछ ठंडा-ठंडा हेल्दी खाने का मन करने लगता है। ऐसे में आप वॉटरमेलन पिज्जा ट्राई करके देखें। यह खाने में टेस्टी और हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद रेसिपी है। आइए जानते है इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

तरबूज (बीज रहित)- 1 बीज रहित तरबूज
स्ट्रॉबेरी (कटा हुआ)- 1 कप कटा हुआ स्ट्रॉबेरी
ब्लूबेरी- 1/2 कप
केले (स्लाइस कटे)- 2

विधि

* सबसे पहले तरबूज तो गोल आकार में काट लें।
* अब इसके ऊपर स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और केले रखें।
* वॉटरमेलन पिज्जा तैयार है। अब इसे सर्व करें।