पंजाबी स्टाइल में बनाए 'सरसों का साग', सर्दियों में मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

सर्दियों के इन दिनों में भोजन में कुछ लाजवाब खाने का मन हो तो 'सरसों का साग' से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता हैं जिसे मक्की की रोटी के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पूंजाबी स्टाइल में 'सरसों का साग' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1/2 किलो सरसों का साग
- 125 ग्राम पालक
- 100 ग्राम बथुआ
- 1/4 कप मूली कद्दूकस
- 1 बड़ा चम्मच अदरक बारीक कटा
- 4 लहसुन कलियां
- 4 हरीमिर्चें कटी हुई
- 2 बड़े चम्मच मक्के का आटा
- 2 छोटे चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
- 3 बड़े चम्मच देसी घी
- 50 ग्राम मक्खन
- नमक (स्वादानुसार)

बनाने की विधि

- सभी सब्जियों को धो काट कर कद्दूकस की मूली, बारीक कटे अदरक, लहसुन व नमक के साथ प्रैशर कुकर में उबालें।
- सीटी आने के बाद लगभग 20 मिनट धीमी आंच पर रखें।
- ठंडा कर के हैंड मिक्सर से चर्न करें।
- एक कड़ाही में देसी घी गरम कर के अदरक-लहसुन पेस्ट व हरीमिर्च भूनें।
- फिर कड़ाही में साग डाल दें।
- मक्का के आटे को थोड़े से पानी के साथ घोलें और उबलते साग में धीरे-धीरे कर के मिलाएं ताकि गुठलियां न पड़ें।
- 10 मिनट धीमी आंच पर पकाते रहें।
- पकने के बाद सर्विंग डिश में पलटें।
- ऊपर से मक्खन डाल कर मक्के की रोटी, गुड़ व अचार के साथ सर्व करें।