अक्सर देखा जाता हैं कि दिन के समय में हल्की-फुल्की भूख लगने लग जाती हैं। ऐसे में कुछ हल्का-फुल्का ही खाया जाए तो अच्छा हैं। कई लोग तो शाम की चाय के साथ कुछ न कुछ खाए बिना रह नहीं पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चटपटी पीनट भेल बनाने की रेसिपी। पीनट भेल का स्वाद जितना लाजवाब होता है, इसे बनाना उतना ही सरल भी है। जानते हैं इसकी रेसिपी।
पीनट भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें मूंगफली दाने डालकर रोस्ट कर लें। मूंगफली दान सिक जाने के बाद उन्हें एक बर्तन में निकाल लें और मसलकर उनका छिलका निकालकर दाने एक बाउल में डाल लें। इसके बाद प्याज, हरी मिर्च और टमाटर के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल या बर्तन लें और उसमें मिक्स नमकीन डाल दें।