Holi 2020 : त्यौहार पर मिठास घोलेगा 'मालपुआ' #Recipe

होली के त्यौंहार पर कई व्यंजन बनाए जाते हैं जो कि रिश्तों में मिठास घोलने का काम करते हैं। आज हम आपके लिए मीठे में एक ऐसी ही स्पेशल Recipe की जानकारी लेकर आए हैं जो मेहमानों को बहुत पसंद आएगा। हम बात कर रहे हैं मालपुए की। तो आइये जानते हैं 'मालपुआ' बनाने की Recipe के बारे में।

Holi 2020 : होली की मिठास को बढ़ाएंगे सूजी के रसगुल्ले #Recipe

Holi 2020 : घर पर बनी रसमलाई से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा #Recipe

आवश्यक सामग्री

- मैदा (1 प्याला)
- कंडेन्स्ड मिल्क (1 कप)
- किशमिश (8-10)
- चीनी की चाशनी (आवश्यकतानुसार)

बनाने की विधि

- सबसे पहले आटा और कंडेन्स्ड मिल्क को मिला कर घोल बना लें।
- नौनस्टिक पैन को गर्म करें और एक चम्मच घी डालकर पैन पर अच्छी तरह फैला लें।
- 1 बड़ा चम्मच घोल पैन पर पूरी के आकार में डालें और एक मिनट बाद पलट दें।
- इसके बाद इसे उतारकर चाशनी में 3 मिनट तक रखें।
- चाशनी से निकाल कर मेवे और रबड़ी के साथ गरमा-गरम परोसें।