कॉफी वर्तमान समय के सबसे ज्यादा पिए जाने वाले पेय पदार्थों में से एक हैं। जब भी आप कभी किसी रेस्तरां में जाते हैं तो आपको कॉफी के कई तरह के फ्लेवर देखने को मिलते हैं। दुनियाभर में कॉफी को अलग-अलग अंदाज में बनाया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं रेस्तरां जैसी आयरिश कॉफी बनाने की रेसिपी। इसका स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।
आवश्यक सामग्री - 1 कप पानी
- 3/4 टी स्पून कॉफी पाउडर
- आधा कप व्हिस्की
- 1 टी स्पून चीनी
- विप्ड क्रीम
बनाने की विधि - मूंग दाल में मकई का ट्विस्ट, नोट करें ये पंजाबी स्टाइल रेसिपी
- सबसे पहले गर्म पानी में कॉफी पाउडर डालकर कुछ देर रखें।
- अब 1 कप में व्हिस्की और चीनी डालकर मिलाएं
- इसमें कॉफी का मिश्रण डाल दें
- अब ऊपर से विप्ड क्रीम को सजाएं
- क्रीम को सिर्फ ऊपर रखना है इसे कप के अंदर मिलाए नां।
- आपकी कॉफी बनकर तैयार है।