लेना चाहते हैं चाइनीज़ का स्वाद तो घर पर ही आजमाए गोभी मंचूरियन #Recipe

वीकेंड आते ही सभी बाहर रेस्टोरंट में जाकर खाने का मजा उठाना पसंद करते हैं। लेकिन इस बढ़ते कोरोना के दौर में घर पर ही कुछ स्पेशल बनाकर मजा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाइनीज़ का स्वाद लेना चाहते हैं तो घर पर ही गोभी मंचूरियन बना सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए गोभी मंचूरियन बन्ने की ऐसी Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में...

गोभी मंचूरियन के लिए सामग्री

फूड गोभी (कटे हुए) - 15 पीस
कॉर्न फ्लोर - 1/2 कप
मैदा - 5 टेबल स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 टी स्पून
तेल
नमक - स्वादानुसार

सॉस बनाने के लिए सामग्री

हरे प्याज कटा - 2 कलियां
प्याज बारीक कटा - 1
शिमला मिर्च बारीक कटी - 1
लहसुन पेस्ट - डेढ़ टी स्पून
अदरक पेस्ट - 2 टी स्पून
हरी मिर्च बारीक कटी - 2
चिली सॉस - 1/2 टी स्पून
सोया सॉस - डेढ़ टी स्पून
टोमेटो कैचअप - 2 टेबल स्पून
तेल - जरूरत अनुसार
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि

गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें पानी डालकर मीडियम आंच पर उबालने के लिए रख दें। पानी जब उबलने लगे तो उसमें कटे हुए गोभी डाल दें और उन्हें लगभग 3 से 4 मिनट तक उबाल लें। जब गोभी नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें और गोभी को निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब एक बड़े बर्तन में मैदा और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। इसमें स्वादानुसार नमक और अदरक-लहसुन का पेस्ट मिला दें। इसके बाद आवश्यकता के अनुसार पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें की पकोड़े बनाने के लिए जैसा घोल तैयार किया जाता है ये घोल भी वैसा ही रहे।

अब इस घोल को अच्छी तरह से फेंट लें और इसमें उबले हुए गोभी के टुकड़ों को डाल दें। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें गोभी के टुकड़े डालकर सुनहरा होने तक तल लें। जब गोभी फ्राई हो जाएं तो उन्हें एक प्लेट में निकाल लें। इसी तरह गोभी के सभी टुकड़ों को घोल में डिप कर फ्राई कर लें और प्लेट में निकाल लें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकाल लें। अब इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर इन्हें चलाते हुए तीन से चार मिनट तक पकाएं।

इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसे लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। गोभी मंचूरियन के लिए ग्रेवी तैयार हो चुकी है। अब इसमें फ्राई किए हुए गोभी डाल दें और करछी से चलाते हुए 3 से 4 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। अब गैस बंद कर गोभी मंचूरियन को एक प्लेट में निकाल लें। इस तरह आपका स्वादिष्ट गोभी मंचूरियन ब्रेकफास्ट के लिए तैयार हो चुका है। इसे केचप या चिली सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।