स्वाद के साथ एनर्जी भी देगा अंगूरी सोडा, दूर हो जाएगी पूरी थकान #Recipe

इस व्यस्ततम जीवनशैली में थकान होना आम बात हैं। इसलिए दिनचर्या में ऐसी ड्रिंक्स को शामिल करें जो मिनटों में थकान को दूर कर एनर्जी प्रदान करें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए अंगूरी सोडा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ एनर्जी भी प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप शक्कर
- 1 कप पानी
- 250 ग्राम काले अंगूर
- काला नमक
- नींबू का रस स्वादानुसार

- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- 3-4 ब़र्फ के टुकड़े
- 100 मिली सोडा वॉटर

बनाने की विधि

- पैन में पानी और शक्कर मिलाकर उबाल लें। लगातार चलाते हुए शक्कर के पिघलने तक उबाल लें।
- आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें।
- मिक्सर में काले अंगूर डालकर ब्लेंड करें। छानकर जूस निकाल लें।
- ग्लास में 3-4 टेबलस्पून काले अंगूर का पल्प, 2 टेबलस्पून शुगर सिरप, काला नमक, नींबू का रस, जीरा पाउडर, आइस क्यूब्स और सोडा वॉटर डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।