मैंगो कुल्फी : खास मौके पर इस स्वादिष्ट डिश के साथ घर आने वाले मेहमानों को भी कर दें खुश #Recipe

कई लोग ऐसे होते हैं जो गर्मियों का इंतजार सिर्फ आम के लिए करते हैं। उन्हें आम खाना बेहद पसंद होता है। आम के शौकीनों को इसकी हर डिश अच्छी लगती है, फिर वो चाहे जिस रूप में मिल जाए। वैसे तो आम सीधे ही खाया जा सकता है, लेकिन इससे मिठाई, आम पना, शेक कई तरह की स्वादिष्ट चीजें तैयार की जा सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मैंगो कुल्फी की रेसिपी। यह निश्चित तौर पर सबका दिल जीत लेगी। आपने कई प्रकार की कुल्फी खाई होगी तो इस बार मैंगो कुल्फी भी ट्राई करके देखिए। किसी खास अवसर पर इस डिश के साथ घर आने वाले मेहमानों को भी खुश किया जा सकता है। गर्मी में यह शरीर को तो ठंडक देगी ही, साथ ही मन भी तृप्त हो जाएगा।

सामग्री (Ingredients)

2 चम्मच मैंगो एसेंस (ऑप्शनल)
2 चम्मच इलायची पाउडर
2 चम्मच कॉर्नफ्लोर
2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
2 कप ताजी मलाई
4 मीडियम साइज के पके आम
1 किलो फुल फेट दूध
2 कप चीनी
4 चम्मच ड्राई फ्रूट्स (गार्निश के लिए)

विधि (Recipe)

- सबसे पहले 1 कप दूध में कॉर्नफ्लोर और कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब बाकी का दूध उबलने के लिए रख दें। फिर इसमें इलायची पाउडर डालकर और चीनी डालकर 5 मिनट उबालें और गैस बंद कर दें।
- अब 1 कप तैयार किया हुआ कस्टर्ड कॉर्नफ्लोर वाला दूध डालकर लगातार चलाएं।
- अब दूध को ठंडा होने रख दें। फिर एक मिक्सर लें और उसमें मैंगो पल्प ग्राइंड कर लें।
- अब ऊपर से इसमें मलाई, मैंगो एसेंस और कुल्फी के लिए बना हुआ दूध डालकर दोबारा ग्राइंड करें।
- अब मिश्रण को कुल्फी मोल्ड में डालकर जमाने के लिए रख दें। कुछ घंटे ठंडा होने के बाद कुल्फी को एक प्लेट में निकाल लें।
- अब ऊपर से गार्निश किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।