Ganesh Chaturthi 2022 : अपने हाथों से बनाए गणपति के पसंदीदा मोतीचूर लड्डू #Recipe

आने वाली 31 अगस्त को गणपति जी को समर्पित गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाना हैं। इस दिन से लेकर अगले 10 दिन लगातार गणपति जी को विभिन्न भोग लगाए जाने हैं। अगर आप भी किसी ऐसे भोग के बारे में विचार कर रहे हैं जो गणपति जी को बहुत पसंद हो, तो आज हम आपके लिए मोतीचूर लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर अपने हाथों से बनाकर चढ़ाया जाए तो इसका महत्व और बढ़ जाता हैं। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में...

आवश्यक सामग्री

- बेसन 60 ग्राम
- केसर इच्छानुसार कुछ लड़ियाँ
- चीनी 3/4 कप
- दूध 2 छोटे चम्मच
- तेल आवश्यकतानुसार
- पिस्ते 5-6 लम्बे कटे हुए

बनाने की विधि

- बेसन को आधे कप और एक बड़े चम्मच पानी के साथ एक बड़े से बाउल में डालकर अच्छी तरह फेंटें ताकि बिना गुठली का एक चिकना घोल बन जाए। इस मिश्रण को छलनी से छानकर एक दूसरे बाउल में डालें।
- एक गहरे नॉन स्टिक पैन में चीनी और आधे कप पानी को, लगातार चलाते हुए, पकाएँ जब तक चीनी पूरी तरह घुल जाए। दूध डालें और जब मैल ऊपर तैरने लगे उसे निकालकर फेंकें। फिर मिश्रण को पकाएँ जब तक एक तार की चाशनी बन जाए।
- एक कढ़ाई में आवश्यकतानुसर तेल मध्यम आँच पर गरम करें। घोल में छोटे-छोटे छेंद वाला झारा डुबोकर, अधिक घोल झटक दें, फिर उसे कढ़ाई के किनारे पर हल्का थपथपाएँ ताकि तेल में छोटे-छोटे बूँदी गीरे। एक दूसरे झारा से यह बूँदी एकत्र करें और तेल में से निकालकर चाशनी में डालें।
- इसी तरह पूरा घोल खतम होने तक बूँदी बना लें। बूँदी चाशनी में एक घन्टे तक सोखने दें ताकि वे नरम हो जाए। अधिक चाशनी निचोड़ कर बूँदी के नींबु के आकार के लड्डू बना लें। पिस्ते से सजाकर परोसें।