इन अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ के 909 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

भारत सकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अधीन दिल्ली में स्थित सरकारी अस्पतालों में विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। केंद्र सरकार के इन अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।

सफदरजंग अस्पताल की ओर से बुधवार (4 अक्टूबर) को जारी दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 अधिसूचना (सं.RECTT-1/3/2023-Recruitment Cell) के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के साथ-साथ जिन अन्य केंद्रीय अस्पतालों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, उनमें लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, कलावती सरन बाल अस्पताल और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र नजफगढ़ शामिल हैं।

इन पदों पर होंगी भर्तियां


इसी तरह से दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में जिन पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती होनी है, उनमें मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, एक्सरे असिस्टेंट, ईसीजी टेक्निशियन, नर्सिंग अटेंडेंट, रेडियोग्राफर, ओटी असिस्टेंट, टेक्निशियन, ड्रेसर, साइक्लॉजिस्ट, लाइब्रेरी क्लर्क, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन और अन्य शामिल हैं। इन सभी पदों की कुल 909 रिक्तियों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन सफदरजंग अस्पताल करेगा।

ये है आवेदन की लास्ट डेट

जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सफदरजंग अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.vmmc-sjh.nic.in/पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (5 अक्टूबर) से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित है, जिसका भुगतान SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को नहीं करना है।

ऐसे करें आवेदन

- संस्थानों की वेबसाइट http://www.vmmc-sjh.nic.in/याrmlh.nic.inयाlhmc-hosp.gov.inयाrhtcnajafgarhपर जाएं।
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपना संपर्क विवरण प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें।
- अपने पंजीकृत ईमेल पते और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सफदरगंज अस्पताल आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।