न्यूज़ पेपर है बड़े काम की चीज़, इस तरह करे इसका दोबारा इस्तेमाल

हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में न्यूज़ पेपर्स की बहुत अहमियत होती है। सुबह की चाय के साथ दिन की शुरुआत में न्यूज़ पेपर्स हमे चाहिए होता है। एक दिन भी अगर न्यूज़ पेपर्स न आये तो चाय का स्वाद फीका पड़ जाता है। और पढ़ लेने के बाद उसे रद्दी में फैंक दिया जाता है। इसके बाद महीने के आखिर में कबाड़ी वाले को दे दिया जाता है। पर क्या आप जानते हो जिस न्यूज़ पेपर को पढ़कर आपने फैंक दिया है वो आपके लिए घर को सहेजने में कितना उपयोगी है। आज हम आपको न्यूज़ पेपर्स के सही उपयोगो के बारे में बतायेंगे जिनका उपयोग कर घर की साफ़ सफाई या अन्य काम किये जा सकते है। तो आइये जानते है इस बारे में...

* कितनी ही सफाई के बावजूद आपके कांच के दरवाजे , खिड़कियां और फ्रेम में चमक नहीं आ पाती है?तो ऐसे में एकबार इन चीजों को अखबार से साफ करके देखें।अखबार को हल्का गीला करके इन चीजों को साफ करने से इनकी खोई चमक लौट आती है।

* फ्रिज में हरी सब्जी एक या दो दिन में ही सूखने लग जाती है तो ऐसे में एकबार उन्हें अखबार में लपेटकर रखें। अखबार में लपेटकर रखी गई हरी सब्जी ज्यादा दिनों तक ताजी बनी र‍हती है।

* पुराने अखबारों को बाथरूम,किचन और दूसरे कमरों की कैबिनेट पर बिछाया जा सकता है। इन्हें हटाना और लगाना बेहद आसान है। ऐसे में पैसे बचाकर रैक और कैबिनेट को साफ रखा जा सकता है।

* अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं और आपके पास कांच का काफी सामान है तो, उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी होती है। ऐसे में कांच के सामान को अखबार में अच्छी तरह से लपेटकर ट्रंक में रख दें। अखबार में लिपटे कांच के सामान ज्यादा महफूज होते हैं।

* पुराने समय में तो लोग किताबों और कॉपियों पर अखबार का ही कवर लगाया करते थे। अगर आपके पास ब्राउन पेपर नहीं है तो तुरंत की हालत में अखबार बुरा विकल्प नहीं है।

* यदि आप क्रिएटिव हैं तो, अखबार की मदद से तरह-तरह के पॉट, लैम्प-शेड और गुलदस्ते भी बना सकते हैं।