आपने अक्सर कई लोगों को देखा होगा कि वे अपने घरों में एक गार्डन लगाने की इच्छा रखते हैं और उसमें सब्जियां और फूल-पौधे लगाते हैं। इस छोटे से गार्डन में बैठकर और ताज़ी हवा का आनंद लेना पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ ही जरूरी होता है कि गार्डन की सही देखभाल की जाए, तभी इसका मजा आता हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स बताने जा रहे हैं कि किस तरह से इसकी सही देखभाल की जाए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* प्लास्टिक पॉटबागवानी की ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है। बागबानी के लिए हमेशा प्लास्टिक पॉट इस्तेमाल करें। दरअसल, पौधा किसी भी मौसम में खराब होता है तो आप बड़ी आसानी से उसे दूसरे पॉट में लगा सकती हैं। इससे पौधे के पोषण में कोई कमी नहीं होगी।
* कोर्क का इस्तेमाल लगभग हर घर में आसानी से पुरानी वाइन कोर्क मिल जाती है जिसे आप बागवानी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वाइन कोर्क से बगीचे में मिट्टी खोदकर पौधे उगा सकते हैं।
* प्लास्टिक फोर्क प्रोटेक्शन किचन गार्डन में लगी सब्जियों को कीड़े लगने से बचाने के लिए जमीन पर कुछ प्लास्टिक के कांटे बिछा दें। इससे पौधों को बेहतर तरीके से सुरक्षा मिलेगी।
* पौधों को भी चाहिए कंपनी इंसानों की तरह पौधों को भी जिंदगी जीने के लिए किसी साथी की जरूरत होती है। ऐसे में किचन गार्डन में सब्जियां या दाले उगाते समय एक पौधे को दूसरे के साथ नजदीक उगाएं। इससे उन्हें बढ़ने में मदद मिलेगी।
* पानी का बेहतर इस्तेमाल पानी की बर्बादी न करें। पौधे में सही व पर्याप्त मात्रा में पानी डालें। जो पानी आप सब्जियां धोने में इस्तेमाल करते है, वहीं पौधो में डालने के लिए इस्तेमाल करें। इसके अलावा अंडों का उबला हुआ पानी भी पौधा में डालने से वह तेजी से बढ़ते हैं।