फूलों को ताज़ा बनाये रखने के लिए करे ये उपाय

फूलों से घर खुशबूदार बना रहता है। साथ ही फूलो से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। फूलो का हमारे जीवन बहुत महत्व होता है। इनकी खुशबू से मन शांत बना रहता है। घर में फूलों का गुलदस्ता रखने से हमारे घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए हमें इन पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिएं। फूलो को ताज़ा बनाये रखने के कुछ तरीको के बारे में बतायेंगे। तो आइये जानते है इनके बारे में...

* गुलाब की फूलों की पत्तियां बहुत नाजुक होने के कारण तापमान में बदलाव आने पर सबसे ज्यादा फर्क इन्ही पर पड़ता है। इसलिए गुलाब के फूलों को ताजा रखने के लिए सबसे पहले फूलों के तने को काट दे। बाद में इन्हें पानी में डूबों दें।

* गुलाब के फूलों को खिलाने के लिए अाप गुलाब की कलियों को फूलदान में लगाने से पहलें हल्का सा हेंयर स्प्रे करें। इस तरह करने से फूल धीरे-धीरे से खिल जाते हैं।

* अक्सर हम सभी घर में खराब हुई या पूरानी दवाईयों को फेंक देते हैं। ऐसा न करें। इन दवाइयों को गमले में डाल देने से फूलों को कीड़े नहीं लगेंगे।


* वास का पानी हर-रोज बदलते रहें। फ्लोरिस्ट की राय लेकर ही पानी में फूलों के नेचर के हिसाब से फ्लावर फूड मिलाएं। यह फूड दरअसल फूलों की लाइफ को बढ़ाता है।


* पौधों में नमी बनाएं रखने के लिए टी बैग को मिट्टी में डाल कर ढक दें।इससे पोधो में नमी बनी रहेगी और साथ ही ख़राब होने से भी बचंगे।