मसालों को स्टोर करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, सालभर रहेंगे फ्रेश

घर की रसोई में मसालों का इस्तेमाल तो किया ही जाता हैं। भारतीय भोजन में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और उनका स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं मसाले। भारतीय घरों में मसाले लंबे समय तक स्टोर करके रखे जाते हैं। देखा जाता हैं कि घरों में सालभर का राशन मंगाया जाता हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं ऐसे तरीकों को अपनाने की जिनकी मदद से मसालों को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकें और वे सालभर बाद भी फ्रेश रहे। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें मसालों को स्टोर करते समय रखें जाए...

एयरटाइट बॉक्स का इस्तेमाल

किचन के मसालों को सालभर सही तरीके से स्टोर करने के लिए ज़रूरी है कि उन्हें एयरटाइप बॉक्स या कंटेनर में रखा जाए। आप मसालों को चाहे कांच के बर्तन में रखें या फिर लोहे के डिब्बे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि उन पर सीधी हवा न लगे। जब भी इन डिब्बों में से मसाला यूज करने के लिए निकालें तो तुरंत बाद डिब्बों को ठीक तरह से बंद कर रखें।

अंधेरे में रखें

मसालों का स्वाद और उनकी खुशबू ही है जो हमारे खाने का जायका बढ़ाती है। ऐसे में मसालों को हमेशा सीधे सूरज की रोशनी से बचाना चाहिए, इससे मसालों की खुशबू जा सकती है। ऐसे में मसालों को रखने के लिए हमेशा ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां सीधा सूर्य प्रकाश न पहुंचाता हो।

गर्मी से रखें दूर

कई घरों में मसाले गैस स्टोव के आसपास ही रखें रहते हैं। देखने में भले ही ये सुंदर लगें लेकिन इससे मसालों का स्वाद तेजी से खराब हो सकता है। मसालों पर ज्यादा गर्मी लगने से वे धीरे-धीरे अपना स्वाद खोने लगते हैं। ऐसे में हमेशा ऐसी जगह का चुनाव करें जहां रुम टेम्प्रेचन मेंटेन हो।

नमी से बचाएं

ज्यादा नमी किचन के मसालों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि मसालों को ऐसी जगह स्टोर कर रखा जाए जहां नमी न पहुंच सके। वरना मसाले खराब हो सकते हैं। जब भी मसालों को निकालें तो इस बात का ध्यान रखें की आपके हाथ सूखे हों। अगर चम्मच का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चम्मच सूखी हो ये सुनिश्चित कर लें।

लंबे वक्त तक न करें स्टोर

मसालों को आखिर कितने वक्त तक स्टोर किया जा सकता है अब तक इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन ये हम सभी जानते हैं कि मसाले जितने ज्यादा पूराने होते जाएंगे उतना ही उनके स्वाद और खुशबू में कमी आती जाएगी। ऐसे में मसालों को सिर्फ सालभर तक ही स्टोर करें। अगर बीते साल के मसाले बच गए हैं तो उन्हें पहले यूज करें वरना लंबे वक्त तक यूज न होने पर मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के बजाय बिगाड़ सकते हैं।