पुरानी बेडशीट का इस तरह करें दुबारा इस्तेमाल, घर को मिलेगा नया लुक

अक्सर देखा गया है कि एक समय के बाद घरों में बेडशीट पुरानी हो जाती है जिसकी वजह से इसे फेंकना या सफाई के काम में लेना ही उचित माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपनी पुरानी बेडशीट का इस्तेमाल अपने घर को नया लुक देने के लिए भी कर सकते हैं। जी हाँ, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आपकी पुरानी बेडशीट भी काम आ जाएगी और घर को नया लुक भी मिल जाएगा। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* कुशन कवर

क्या आपके पास साटिन या फिर सिल्क की पुरानी बेड शीट है? अगर हां, तो क्यों ना इससे अपने घर के लिये कुशन कवर ही बना लिया जाए। अपनी पुरानी बेड शीट को किसी टेलर के पास ले जाइये और उसे कुशन कवर बनाने के लिये दीजिये। चाहें तो उस पर बीड़ या शीशे से भी काम करवा सकती हैं।

* लॉन्ड्री बैग

गंदे कपड़ो को स्टोर करने के लिये आप बोरी नुमा एक लॉन्ड्री बैग बना सकती हैं। यह देखने में भी बिल्कुल खराब नहीं लगेगी। ऐसा लगेगा मानों कमरे में कोई सुंदर सी चीज सजायी गई है।

* विंडो कर्टन

अगर आपके पास ऐसी कोई बेड शीट है, जिसमें फूल-पत्तियां बनी हैं। तो उसे गर्मियों में खिड़की पर लगाने के लिये प्रयोग करें। अपनी खिड़की का नाप लें और फिर बेड शीट को काट कर सी लें।

* टेबल कवर

सेंटर टेबल या फिर स्टडी टेबल को बेड शीट से सजा सकती हैं। एक कॉटन बेड शीट लें और उसे अपनी टेबल की साइज के अनुसार काट लीजिये और फिर किनारे की ओर सिल लीजिये। अपनी क्रियेटिविटी दिखाइये और उस पर लेस या झालर लगाइये।

* आयरन बोर्ड कवर

किसी भी आयरन बोर्ड को पुरानी बेड शीट से कवर करना एक बहुत ही अच्छा आइडिया हो सकता है। कोई भी कॉटन की बेड शीट ले और फिर उसे बोर्ड पर पिन लगा कर फंसा दें। अगर हो सके तो गहरे रंग की बेड शीट का भी प्रयोग कर सकती हैं।