खाने में मिठास बढ़ाने के अलावा भी कई काम आती हैं चीनी, आइये जानें

घर में मीठे में कई व्यंजन बनाए जाते हैं जैसे हलवा, खीर या मिठाई। इन व्यंजन में मिठास बढ़ाने के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिठास लाने के अलावा चीनी का कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए चीनी के कुछ ऐसे इस्तेमाल लेकर आए हैं जो आपके काम आसान बनाएगी। तो आइये जानते हैं कि चीजों की मिठास बढ़ाने के अलावा चीनी और किन चीजों के काम आ सकती है।

जीभ जलने पर देगी राहत

कई बार कोई गर्म चीज खा-पी लेने की वजह से अचानक से जीभ जल जाती है। जिसकी वजह से जीभ पर काफी देर तक जलन का अहसास बना रहता है। इसके साथ ही कुछ भी खाने पर उसका स्वाद भी जीभ पर महसूस नहीं होता है। ऐसे में आप चीनी की मदद ले सकते हैं। जीभ जलने पर आप एक चम्मच चीनी अपनी जीभ पर रखकर उसको धीरे-धीरे मेल्ट होने दें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

स्किन स्क्रब करने का काम करे

अगर किसी वजह से आप ब्यूटी पार्लर न जा पा रहे हों या घर पर कोई स्क्रबर मौजूद न हो। तो आप स्किन को स्क्रब करने के लिए भी चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको आप शहद, नींबू, दही, मलाई, नारियल या बादाम के तेल में मिलाकर हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब कर सकते हैं। इससे डेड स्किन निकल जाती है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।

बहते खून को रोकने में मदद करे


कभी-कभी घर में काम करते हुए चोट लग जाती है और उसमें खून आने लगता है। इस खून को फौरी तौर पर रोकने के लिए आप चीनी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप चीनी को खून निकलने वाली जगह पर रख दें। इससे खून बहना रुक जाता है साथ ही घाव भी जल्दी भरने लगता है।

होंठों पर मेंटेन रखे लिपस्टिक

कई बार होंठों पर लिपस्टिक लगाने के कुछ देर बाद उसका रंग फीका पड़ने लगता है। इसकी वजह कभी खाना-पीना भी हो सकती है। लिपस्टिक को होंठों पर लम्बे समय तक मेंटेन रखने के लिए आप लिपस्टिक लगाने के बाद चीनी को होंठों पर लगा लें। पांच मिनट तक इसको लगाए रखने के बाद इसको धीरे-धीरे हल्के हाथों से निकाल दें। इससे आपकी लिपस्टिक का रंग लम्बे समय तक फीका नहीं होगा।

कपड़ों पर लगे दाग हटाए


अकसर खाना पकाते-खाते या कोई और काम करते हुए कपड़ों पर गंदगी या दाग लग जाते हैं। इनको हटाने के लिए भी आप चीनी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप चीनी का गाढ़ा घोल बनाकर कपड़े की दाग वाली जगह पर डाल कर पांच मिनट के लिए रख दें। इसके बाद कपड़े को रगड़ कर दाग निकाल दें फिर सादे पानी से कपड़ा धो लें।