Ganesh Chaturthi 2018 : गणेश चतुर्थी पर इन थीम्स के मदद से सजाये अपने घर को

गणेश चतुर्थी का त्यौहार भारत के सभी जगहों पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे घर की सजावट बहुत जरूरी होती है। ऐसे में घर को इस तरह से सजाये की वातावरण पूरा भक्तिमय हो जाये। और अगर कोई रिश्तेदार भी घर आ जाये तो आपके घर की सजावट से आनन्दित हो जाये। ऐसे में घर को थीम से सजाया जा सकता है। अगर आपको इस बारे में कुछ भी नही पता है तो आज हम आपको बतायेंगे जिन तरीको से आप अपने घर को सजा सकते हो, तो आइये जानते है इस बारे में...

* झरने वाले गणेश

घर में एक आर्टिफीशियल वॉटर फॉल लगाइये। इस पानी के झरने को आप किसी पवित्र नदी के पानी जैसा अनुभव करवा सकते हैं, क्‍योंकि हिन्‍दु धर्म के अनुसार बहता हुआ पानी बहुत पवित्र माना जाता है। भगवान गणेश की एक बड़ी सी सुंदर मूर्ती रखिये और उसके पीछे बहता हुआ पानी का झरना लगाइये। यह सजावट की थीम आजकल बहुत ही चलन में है।

* बेबी गणेश

एक छोटे और मोटे हाथी के बच्‍चे के सिर की छवि बेहद प्‍यारी लगती है। "माइ फ्रेंड गणेशा" फिल्‍म में छोटे गणेश को लोगो ने बहुत पसंद किया था। साथ ही बचपन की गणेश की कहानियां बहुत पसंद भी की जाती हैं। तो इस मूर्ति को घर में लगाकर उसके चारो तरफ ही छोटी छोटी गणेश जी मुर्तिया लगा दे।

* खडे़ हुए गणेश

गणेश जी की बैठी हुई मूर्तियां तो बहुत से लोग अपने घर पर रखते हैं, लेकिन सोंचिये अगर आपने खडे़ हुए गणेश जी रखे हैं उनके दोनों ओर रिद्धी और सिद्धी बैठी हुई हैं तो कितना सुंदर लगेगा।

* अष्टाविनायक गणेश

अपनी गणेश जी की मुख्‍य मूर्ती के पीछे भगवान के सारे 8 रूपों को दर्शाती हुई मूर्तियां रखें। अगर आपको यह 8 मूर्तियां नहीं मिल पा रही हैं तो, मुख्‍य मूर्ती के पीछे कागज़ के ऐसे पोस्‍टर्स लगा सकते हैं जिनमें भगवान गणेश के 8 रूप हों।