घर में गृहणियों के सामने कई काम होते हैं और कई बार ये उनकी मुश्किलें भी बढ़ा देते हैं। जी हां, कई बार ऐसे हालात बनते हैं कि कोई परेशानी मेहनत के बावजूद हल नहीं हो पाती हैं। ऐसे में आपको स्मार्ट तरीके को अपनाने की जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्ट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके कई मुश्किल काम को आसान बनाने में मदद करेंगे और आपकी परेशानी दूर होगी। तो आइये जानते हैं इन स्मार्ट टिप्स के बारे में।
कांच के बर्तनों की सफाई बर्तनों को साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को हल्के गर्म पानी में मिक्स करके इस पानी का इस्तेमाल आप कांच के बर्तनों को साफ़ करने के लिए कर सकते हैं।
नहीं आएगी बोतल से बदबूस्टील की बोतल में दूध या चाय रखने की वजह से कुछ दिनों बाद उसमें से बदबू आने लगती है। बॉटल्स को साफ करने के लिए इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू डालकर थोड़ा-सा पानी डालकर अच्छे से हिलाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद उसे पानी से अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने से बॉटल से आने वाली गंदी स्मैल दूर हो जाएगी।
मिनटों में छीलें हरे मटरहरे मटर छीलने में काफी समय लगता है। इसे कम समय में छीलना चाहती हैं तो एक भगोने में पानी को गर्म करें। उस पानी को गैस से नीचे उतार लें और उसमें मटरों को छिलके समेत डालकर दो से तीन मिनट तक ढककर रख दें। जब वह ठंडे हो जाएं तो उन्हें दूसरे बर्तन में छानकर निकाल लें। आप देखेंगी कि मटरों के छिलके थोड़े-से फटे नजर आएंगे। अब आप आसानी से मटर के दानों को निकाल सकती हैं।
कपड़े से हटाए ग्रीस के दागकपड़े पर लगे ग्रीस के दाग छुड़ाने के लिए नमक और नींबू की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप कपड़े पर दाग वाली जगह पर एक चम्मच नमक रखें और इस पर कुछ बूंदे नींबू के रस की निचोड़ दें। अब कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें फिर सादे पानी से धो लें। अगर आप चाहें तो नमक के साथ नींबू की जगह पर एल्कोहल का इस्तेमाल भी दाग निकालने के लिए कर सकते हैं।
रोटी रहेगी गर्मसर्दियों में कैश रोल में रखी रोटियां जल्दी ठंडी हो जाती हैं। रोटियों को अधिक समय तक गर्म रखना चाहती हैं तो कैश रोल के अंदर रोटी रखकर उसके ऊपर ढक्कन की साइज की एक प्लेट रख दें। फिर कैश रोल के ढंक्कन बंद कर दें। ऐसा करने से रोटी ज्यादा समय तक गर्म रहेगी।