बच्चों को पढाया जाने वाले मैप की मदद से आप सजा सकतें है अपना घर, जाने कैसे

हर इंसान को अपना घर बड़ा प्यारा होआ है और वह अपने घर को प्यारा और खूबसूरत बनाये रखने के लिए उसी केयर भी बहुत करता हैं लेकिन कई बार ऐसा होता होता है कि घर में हमेशा एक ही चीजें देख कर हम थोड़े उबने लग जाते हैं और घर को अलग तरीके से सजाने की सोचते हैं लेकिन कोई आईडिया नहीं मिल पाता इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक आईडिया जिसकी मदद से आप अपने घर को सजा सकते हैं ओर वह आईडिया है मैप, जी हाँ बच्चों को पढाया जाने वाला मैप आपको घर को नखार सकता है अब वह किस तरह से आइये हम बताते हैं आपको

* कुर्सी की सजावट : घर में रखी लकड़ी की पुरानी कुर्सी को नया बनाने के लिए आप उस पर मेप को अच्छी तरह से लगा दें। इससे बड़ी ही आराम से आपकी पुरानी कुर्सी को नया लुक मिल जाएगा।

* दीवारों की सजावट : घर में पड़े लकड़ी के फ्रेम को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसे वार्निश कर लें। वार्निश करने के बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दें। जब वो सूख जाए तो हैंडल को छोड़ कर बाकी पूरी जगह पर मेप को चिपका दें। इसके अलावा आप मेप को फ्रेम करवा कर भी दिवारों पर लगा सकते है।

* कैंडल वॉस : कैंडल वॉस के बाहरी हिस्से में ग्लू की मदद से छोटे मेप को पूरी गोलाई मे लगा दें। जब आप इसके अंदर कैंडल जलाएगी तो मेप में से निकलती रंग-बिरंगी रोशनी आपके घर को चमका देगी।

* लैंप डैकोरेशन : इसकी सजावट करने के लिए पुराने मेप को गोलाई शेप में काट कर ग्लू की मदद से लैंप के उपरी हिस्से में लगा दें। चिपकाने के बाद इस कुछ देर सूखने के लिए रख दें। जब यह सूख जाए तो इसे ऑन करके देखें। लैंप में से निकलती लाइट से आपको घर को एक नया लुक मिलेगा।

* शेल्फ की सजावट : घर की या किचन की की शेल्फ को नया बनाने के लिए आप पर मेप चिपका सकती है। मेप को शेल्प के आकार में काट कर उसे चिपकाने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें। अच्छी तरह से सूखने के बाद आप इस पर अपना सामान रख सकती है।

* पार्टी हार्ट डैकोरेशन : पार्टी रखने के बाद आपको समझ नहीं आता कि किस तरह से डैकोरेशन करें। घर की डिफरेंट तरीके से डैकोरेशन करने के लिए आप मोटे गत्ते पर मेप को चिपका कर उस पर फ्लावर या हार्ट शेप बना कर काट लें। काटने के बाद आप इसे डोरी में इकट्ठा कर लें। अब आपकी पार्टी डैकोरेशन के लिए डिफरेंट तरीके की लड़ी तैयार है।